एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह बोले-जल का गिरता भू-स्तर एक गंभीर चिंता
ewn24news choice of himachal 22 Feb,2023 1:33 am
किसानों के लिए कार्यशाला में लिया भाग
ऋषि महाजन/नूरपुर। उद्यान विभाग द्वारा फल सन्तति एवं प्रदर्शन केंद्र, जाच्छ में नूरपुर विकास खंड के बागवानों के लिए सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके समापन अवसर पर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 60 किसानों ने भाग लिया।
नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने कहा कि हमें अपनी किसानी और बागवानी के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए अपने खेतों में सिंचाई के लिए अधिकतर पानी की आवश्यकता रहती है, लेकिन कई क्षेत्रों में जल का गिरता भू-स्तर एक गंभीर चिंता का विषय है, जिसके सरंक्षण के प्रति हमें सजग और संवेदनशील बनना बेहद जरूरी है। उन्होंने किसानों से अधिक पैदावार तथा पानी को बचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें वर्षा जल की हर बूंद को सहेज कर रखना होगा। जल सरंक्षण से न केवल भूजल के स्तर में आवश्यक सुधार होगा, बल्कि कम पानी वाले क्षेत्रों में लोगों को पानी उपलब्ध हो सकेगा। मुख्यातिथि ने फल सन्तति एवं प्रदर्शन केंद्र का दौरा भी किया।
इस अवसर पर विषयवाद विशेषज्ञ डॉ हितेंद्र पटियाल ने एसडीएम का कार्यशाला में पधारने पर स्वागत किया। इस मौके पर प्रभारी पीसीडीओ जाच्छ सुभाष डोगरा, उद्यान विकास अधिकारी मनोहर लाल और बागवानी कर्मचारी उपस्थित थे।