Breaking News

  • गुलेर पौंग झील अवैध खेती का मामला : विधायक कमलेश ठाकुर से मिले लोग
  • पालमपुर : ननाओं के प्रथम परमार बने फ्लाइंग ऑफिसर, गांव में जोरदार स्वागत
  • हिमाचल : कोल्ड वेव से राहत की उम्मीद, लगातार तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना-जानें डिटेल
  • बिलासपुर : प्लास्टिक की कैन में ले जा रहा था 28 लीटर अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ा
  • मोहाली की कंपनी में नौकरी का मौका : ITI मंडी में 24 को इंटरव्यू
  • हिमाचल : इस दिन सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, पूरे प्रदेश में बिगड़ सकता है मौसम
  • अंबेडकर राष्ट्र की धरोहर, अपमान हरगिज नहीं करेंगे बर्दाश्त : चमन राही
  • कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 200 पदों पर भर्ती, 20 हजार तक सैलरी
  • हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चुने गए मनीष भगनाल
  • शीतकालीन सत्र : दूसरी बार विपक्ष का वाकआउट, सदन में नारेबाजी करते आए बाहर

13 मई, 2023 का राशिफल : आज क्या कहती है आपकी राशि, पढ़ें

ewn24news choice of himachal 12 May,2023 11:30 pm

    मेष - मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन सामान्य से निम्न रहेगा। इसलिए आपको सलाह है कि ज्यादा तामझाम में न पड़ेंद। आज न चाहते हुए भी आपको कुछ ऐसा काम करना पड़ता है जो औरों के लिए असुविधाजनक होता है।

    वृषभ - वृषभ राशि के लोगों के लिए आज तकदीर आर्थिक मामलों में साथ देगी। इतना ही नहीं आज आपके स्थापित कारोबार का विस्तार होगा।एक नया दोस्त आपके लिए आज बहुत ही भाग्यशाली साबित होगा। आपको संसाधन जुटाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सशक्त करना चाहिए तभी रूतबा बरकरार रख सकेंगे।

    प्रीति जिंटा बन गईं पूरी पहाड़न : जलाया चूल्हा, पति को पहनाई हिमाचली टोपी

     

    मिथुन - मिथुन रासि के जातकों ने जिस प्रकार की पृष्ठभूमि लोगों के बीच बनाई है उसके बल पर आज का दिन आपके लिए अच्छा व्यतीत होगा। आज लोगों की सद्भावनायें भी जागृत रहेंगी। आज दोपहर तक आपकी सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। लेकिन किसी बात को लेकर मानसिक तनाव पैदा हो सकता है।

    कर्क - कर्क राशि के जातकों के लिए आज सुबह से ही कुछ प्रतिकूल समय आपके लिए चल रहा है। हो सकता है आज ही आपको स्वास्थ्य संबंधी प्रॉब्लम भी हो। दिन के पहले हिस्से में डॉक्टर आदि से मिलना बेहतर रहेगा उसके बाद आप अपने रूटीन काम करें। इसमें आपका कुछ धन खर्च हो सकता है।

    सिंह - सिंह राशि के लोगों के लिए आज कारोबार की स्थिति काफी सुधरती नजर आ रही है। किसी बड़े अधिकारी के स्पोर्ट से नौकरी में भी आपकी स्थिति मजबूत है। विरोधियों और आलोचना करने वाले आज आपके लिए कार्यक्षेत्र में बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

    कन्या - कन्या राशि के लोगों का आज कोई फायदा उठा सकता है। जिस कारण आप आपके बना बनाए काम बिगड़ भी सकते हैं। जो लोग आपकी चापलूसी करें उनसे थोड़ा संभलकर रहें। वह कार्यक्षेत्र में आपकी छवि खराब कर सकते हैं। आज मित्रों पर कुछ धन खर्च करना पड़ सकता है।

    तुला - तुला राशि के विद्यार्थियों को आज किसी परीक्षा प्रतियोगिता के लिए आपको तैयार रहना है, अगर आप अपने व्यवसाय या कारोबार से संबंधित कोई अनुबंध या लिखा पढ़ी करना चाहते हैं तो दिन के समय कही कर डालें। बाकी और कामों के लिए भी अपराह्न तक अच्छा गोचर चल रहा है।

    वृश्चिक - वृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज कोई काम आपकी सोच से विपरीत हो सकती है। आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। हालांकि, आज शाम के समय आपको अपने करियर से जुड़ा कोई अच्छा समाचार मिल सकता है जिस वजह से आपकी निराशी खत्म होगी।

    धनु - धनु राशि के जातक आज छोटे मोटे काम के बिगड़ जाने से आश्चर्यचकित हो सकते हैं। हालांकि, आज दोपहर बाद आपके काम में सुधार हो जाएगा। फिर भी किसी व्यर्थ की डर या आशंक से आपका मन अशांत रह सकता है। दोपहर बाद कुछ भागदौड़ करने से छिटपुट लाभ हो सकते हैं।

    मकर - मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन आपकी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने वाला होगा। अच्छे गणमान्यजनों से मेल मुलाकात होगी और किसी बड़े लाभ की आशा में दिन सार्थक नजर आएगा। प्रियजनों की तरफ से भी अच्छी खबरें मिलेंगी और किसी धार्मिक कार्य के लिए योजना बनाते वक्त आपकी सलाह ली जाएगी।

    कुंभ - कुंभ राशि के लोगों को आज कार्यक्षेत्र में सभी कार्यों को समय से निपटाएंगे। इस बीच कुछ अपने ही लोग आपकी चिन्ता भी बढ़ा सकते हैं। यदि आप किसी प्रेम प्रणय के जाल में उलझे हैं तो उसका फैसला भी जल्दी करें।

    मीन - मीन राशि के जातकों पर आज बहुत सारे काम आपके सामने आ सकते हैं। जहां तक हो सके अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य पूरे कर लें। दोपहर बाद फिर समय ठीक नहीं है। बनते काम में रुकावट पैदा होगी और उसका मानसिक अवसाद शाम तक बना रहेगा। मित्रों का सहयोग लेना जरूरी होगा।
    हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का यह रिजल्ट किया आउट


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather