मनाली युवती हत्याकांड : पूछताछ में हुए बड़े खुलासे, कत्ल के इरादे से ही लाया था युवक
ewn24news choice of himachal 19 May,2024 2:40 pm
शादी के लिए दबाव डालती थी युवती
मनाली। हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली युवती हत्याकांड में युवक से पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं। आरोपी विनोद ने बताया कि वह हत्या के इरादे से ही शीतल को मनाली लाया था।
कैसे सोशल मीडिया के जरिए दोनों की दोस्ती हुई, प्यार हुआ और फिर युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया सारी कहानी आपको बताते हैं विस्तार से ...
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की शाहपुरा निवासी शीतल कौशल पुत्री कैलाश कौशल (26) की असबटा मोड पलवल हरियाणा निवासी विनोद ठाकुर (23) पुत्र हरदयाल ठाकुर के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी।
धीरे-धीर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और विनोद ने 14 फरवरी, 2021 को शीतल को प्रपोज कर दिया। तब से दोनों रिलेशनशिप में थे। दोनों फोन पर बातें किया करते थे। दिसंबर 2023 में दोनों पहली बार मिले। इस दौरान वह 10 दिन साथ रहे। इसके बाद फिर से उनकी बातचीत जारी रही।
विनोद ने बताया कि कुछ समय के बाद उनके रिश्ते खटास आने लगी। शीतल उसे बार-बार शादी के लिए कहती थी।
वह डिलीवरी ब्वॉय है जिस वजह से उसे दिन में क्लाइंट के कई फोन आया करते थे इसे लेकर शीतल उस पर काफी शक किया करती थी।
शीतल के फोन में उनकी कुछ अंतरंग तस्वीरें थीं और उन्हें दिखाकर वह उस पर शादी का दबाव डालती रहती थी।
विनोद शादी करने से इनकार कर रहा था जिस पर शीतल ने उसे धमकी दी थी कि वह पुलिस के पास जाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाएगी। धमकियों से परेशान होकर विनोद ने शीतल को मारने का प्लान बनाया।
वह शीतल को घुमाने के बहाने मनाली ले कर आया। दोनों 13 मई को मनाली पहुंचे और यहां एक होटल में कमरा नंबर 302 में रुके। होटल में कमरा भी युवती के नाम से बुक करवाया गया।
14 मई को वह सिस्सू घूमे और उसके बाद रात को होटल पहुंचे। दोनों ने कमरे में शराब पी। इस दौरान विनोद ने चालाकी से टीवी का वॉल्युम ऊंचा कर दिया ताकि कमरे में होने वाली गतिविधि से किसी को शक न हो।
वह नशे की हालत में शीतल का गला घोंटने लगा। शीतल ने बचाव की कोशिश की जिसके चलते विनोद के शरीर पर नाखून के निशान भी पड़ गए। कुछ ही देर बाद शीतल ने दम तोड़ दिया।
हत्या के बाद सुबह विनोद बाजार गया और बैग ले कर होटल लौटा। उसने बैग में शीतल को डालने की कोशिश की लेकिन बॉडी सख्त होने के कारण वह कामयाब नहीं हुआ।
इसके बाद उसने शव को कई बार गर्म पानी से नहलाया। शव कुछ ढीला हुआ तो उसने तुरंत उसे फोल्ड कर बैग में डाल दिया। उसका प्लान था कि वह शव को ले जाकर कहीं दूर फेंक देगा।
15 मई को विनोद ने होटल से वोल्वो बस स्टैंड जाने के लिए टैक्सी मंगवाई। जब विनोद होटल से निकला तो अकेला था और उसके पास एक बैग था। होटल कर्मियों ने जब युवती के बारे पूछा तो उसने कहा कि वह लेह गई है।
आरोपी बैग टैक्सी की डिक्की में रखने लगा। बैग काफी भारी होने के चलते होटल कर्मियों ने विनोद से पूछा कि बैग में क्या है। यह सुनकर वह डर गया और मौके से भाग गया।
होटल स्टाफ और टैक्सी चालक को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस स्टेशन मनाली में मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मनाली पुलिस स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची और बैग को कब्जे में लिया।
बैग को खोला तो सबके होश उड़ गए। 3 फीट बैग में युवती का शव फोल्ड कर डाला गया था। युवती की पहचान शीतल के रूप में हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ देर में आरोपी विनोद ठाकुर को झीड़ी में एचआरटीसी की बस से पकड़ लिया।
वहीं, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि युवती के शव का पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल कॉलेज में किया गया जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, आरोपी ने पुलिस रिमांड पर है। उसने गुनाह कबूल कर लिया है।