नौहराधार में हिमाचल यंग्स करवा रहा विभिन्न प्रतियोगिताएं, 100 टीमें ले रही भाग
ewn24news choice of himachal 29 Sep,2023 12:20 pm
विनय भगनाल ने किया शुभारंभ, ऐच्छिक निधि से दिए 11000 रुपए
नौहराधार। रेणुका जी विधानसभा के नौहराधार में हिमाचल यंग्स की तरफ से चल रही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का गुरुवार से शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
यह प्रतियोगिताएं तीन दिन तक चलती रहेगी। इस प्रतियोगिता में पुरुष कबड्डी, महिला कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्सा कशी, लूडो इत्यादि विभिन्न प्रकार के खेल खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में लगभग 100 से ज्यादा टीमें भाग लेंगी।
हिमाचल यंग्स का इस प्रतियोगिता को करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना और युवाओं को खेलों की तरफ अग्रसर करना है। इस उपलक्ष पर विनय भगनाल ने हिमाचल यंग्स का धन्यवाद करते हुए उनके इस प्रयास को सराहा और कहा कि इससे युवाओं को एक अच्छा मंच प्रदान होगा।
उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से इस प्रतियोगिता के लिए 11000 रुपए का योगदान दिया। इस उपलक्ष पर उनके साथ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष भगनाल, वरुण चौहान, जय प्रकाश, हिमाचल यंग्स नौहराधार के अध्यक्ष विवेक, अंकुश इत्यादि उपस्थित रहे।