चंबा जिला में क्या है रास्तों का हाल, कौन से मार्ग अवरुद्ध, यहां पढ़ें डिटेल
ewn24news choice of himachal 10 Jul,2023 1:00 pm
चंबा। भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन और बाढ़ आदि आने के कारण चंबा जिला में कई मार्ग अभी भी बंद हैं। चंबा जिला में सोमवार शाम 4 बजे तक कौन-कौन से मार्ग बंद हैं उनकी जानकारी आपको देते हैं ....
1. चंबा से भरमौर मार्ग जगह-जगह अवरुद्ध है
2. हल्के वाहन के लिए चम्बा से किहार मार्ग खुला है
3. चंबा से चौरी वाया जोत कुट के पास अवरुद्ध है
4. चंबा से तीसा तक नकरोड़ के पास अवरुद्ध है
5. चंबा से खज्जियार तक मियाड़ी गाला के पास अवरुद्ध है
हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से लगातार जारी भारी बारिश के कारण बड़ा नुकसान हुआ है। कहीं भूस्खलन तो कहीं बाढ़ के कारण तबाही मची हुई है। आगे भी हिमाचल में भारी बारिश की संभावना है।
किसी भी अनहोनी से लोगों को सुरक्षित रखने और मुसीबत में फंसे लोगों की सहायता के लिए हिमाचल सरकार ने संबंधित जिलों और राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
किसी भी आपातकालीन स्थिति में कृपया इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। नंबर की लिस्ट नीचे दी गई है ....