हिमाचल मौसम अपडेट : तीन दिन ऑरेंज तो एक दिन येलो अलर्ट, भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान
ewn24news choice of himachal 15 Jul,2023 3:15 pm
पिछले 24 घंटे में हिमाचल में अधिकांश स्थानों पर हुई वर्षा
शिमला। हिमाचल में 15 से 17 जुलाई तक ऑरेंज और 18 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की शनिवार की अपडेट के अनुसार 15 से 17 जुलाई तक एक दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और भारी से बहुत भारी की संभावना है। 18 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटे में हिमाचल में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। कांगड़ा जिला के एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। हिमाचल में इस माह अब तक अच्छी बारिश हुई है।
बिलासपुर में 222, चंबा में 106, हमीरपुर में 145, कांगड़ा में 54, किन्नौर में 434, कुल्लू में 292, लाहौल स्पीति में 129, मंडी में 96, शिमला में 274, सिरमौर में 260, सोलन में 274 और ऊना में 137 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश हुई है। हिमाचल में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य हैं। (मौसम)