हिमाचल : तेलिंग नाला उफान पर, मनाली-लेह NH-003 पर आवाजाही बंद
ewn24news choice of himachal 08 Jul,2023 1:28 pm
मनाली। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट के बाद से लगातार मेघ बरस रहे हैं। भारी बारिश के कारण लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिला के तहत नदी-नालों में जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके चलते कई मार्ग अवरुद्ध हुए हैं। मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) तेलिंग नाला में जलस्तर बढ़ने के कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।
लाहौल-स्पीति पुलिस ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की है। इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी जाती है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा न करें। अधिक जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में 9459461355 पर या कंट्रोल रूम में 8988092298 संपर्क करें।
वहीं, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी (01905226201) से ली गई सूचना के अनुसार मंडी से कुल्लू NH-21 और कंडी-कटौला-कमांद सड़क मार्ग यातायात के लिए सुचारू रूप से खुला है।
हल्के भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए एनएच 305 फडेलनल्ला में अस्थायी रूप से अवरुद्ध है। हालांकि वैकल्पिक मार्ग कंधुगाड-खनाग वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है।