तपोवन। धर्मशाला के तपोवन में चल रहे हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र मे एक बार फिर हंगामा हो गया है। शपथ ग्रहण के बाद विपक्ष ने एक बार फिर संस्थानों को डिनोटिफाई करने का मुद्दा उठाते हुए हंगामा किया। विपक्ष ने सरकार को इस बारे में पुनर्विचार करने को कहा है और इसे लेकर सदन में आश्वसन देने को कहा है।
वहीं विपक्ष के हंगामे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले कि पूर्व सरकार ने बिना बजट के ही संस्थान खोल दिए और अपग्रेड कर दिए हैं जिसकी वजह से उनकी सरकार को ये फैसला लेना पड़ा। इससे पहले भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने इसी मुद्दे को लेकर हंगामा कर दिया था।