हिमाचल विधानसभा सत्र : पहले ही दिन गरमाया माहौल, थोड़ी देर हंगामा
ewn24news choice of himachal 04 Jan,2023 11:51 am
दफ्तर बंद करने को लेकर विपक्ष ने उठाए सवाल
तपोवन। हिमाचल में 14वीं विधानसभा का पहला सत्र आज धर्मशाला के तपोवन में शुरू हुआ। पहले ही दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया। हिमाचल में पूर्व सरकार के फैसलों को पलटने के विरोध में हुआ। विपक्ष ने दफ्तर और संस्थान डिनोटिफाइ करने पर सवाल उठाए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार के निर्णयों पर आपत्ति जताई। कहा कि इस तरह फैसले पलटना ठीक नहीं है।
वहीं विपक्ष ने सरकार बनते 10 दिन में ओपीएस लागू करने के कांग्रेस के वादे पर सवाल उठाया। कहा कि वादा पूरा क्यों नहीं हुआ। थोड़ी देर तक हंगामा होता रहा। इसके बाद सदस्यों की शपथ शुरू हुई।
बता दें कि सुक्खू सरकार ने पूर्व सरकार के अप्रैल के बाद फैसलों का रिव्यू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सरकार ने कई ऑफिस और संस्थान डिनोटफाइ किए हैं। भाजपा इसका विरोध कर रही है। भाजपा ने सड़क से सदन तक विरोध की चेतावनी दी है।