हिमाचल मानसून सत्र : करुणामूलक आधार पर नौकरी को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की बड़ी बात
ewn24news choice of himachal 19 Sep,2023 11:55 am
नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर ने पूछा था सवाल
शिमला। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में पूर्व की जयराम सरकार के समय खोले ऑफिस और करुणामूलक आधार पर नौकरी को लेकर प्रश्न लगा था करुणामूलक आधार पर नौकरी को लेकर नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर ने सवाल पूछा था।
जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि करुणामूलक आधार पर नौकरी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए नियम एवं शर्तों में बदलाव की जरूरत होगी, तो वह भी करेंगे। जिस घर से कमाने वाला चला जाता है, उस पर कैसी विपदा आती है, यह वह जानते हैं।
जानकारी दी गई कि 31 जनवरी 2023 तक 1343 मामले लंबित थे और पिछले तीन वर्ष के दौरान अनुकंपा के आधार पर रोजगार के लिए विभाग में आवेदन देर से जमा करने के कारण 59 मामले खारिज कर दिए गए थे।
कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने पूर्व सरकार में खोले गए कार्यालयों को लेकर सवाल पूछा था। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जवाब दिया कि बिना स्टाफ की नियुक्ति के कार्यालय खोले गए थे।
नाहन में खोले गए कार्यालयों में एक भी कर्मचारी की नियुक्ति नहीं थी। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को कहा कि कार्यालय बंद करने पर विस्तृत चर्चा लाएं, एक-एक सवाल का जवाब देंगे।