हिमाचल : कुल्लू-मनाली और लाहौल की चोटियों पर एक फीट तक बर्फबारी, कई मार्ग बंद
ewn24news choice of himachal 01 Dec,2023 10:52 pm
मनाली-लेह और आनी-कुल्लू नेशनल हाईवे-305 पर यातायात अवरुद्ध
शिमला। हिमाचल में सर्दी धीरे धीरे बढ़ रही है। बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। अभी आगे और भी बर्फबारी देखने को मिलेगी। क्योंकि दिसंबर और जनवरी में अच्छी बर्फबारी होती है। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी मौसम खराब रहा।
प्रदेश की राजधानी शिमला में बारिश के साथ ओलावृष्टि और चोटियों पर बर्फबारी हुई। राजधानी से सटे पर्यटन स्थल कुफरी में सीजन का पहला हिमपात हुआ। कुल्लू-मनाली और लाहौल की चोटियों पर एक फीट तक बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण मनाली-लेह और आनी-कुल्लू नेशनल हाईवे-305 यातायात के लिए बंद हो गया।
गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर सहित सोलंगनाला, रोहतांग दर्रा, सिस्सू, कोकसर, कुंजम दर्रा, बारालाचा, शिंकुला तथा जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी में 34 सड़कें बंद हो गई हैं।
किन्नौर के ऊपरी इलाकों और चंबा जिले के पांगी-भरमौर की चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। चुराह के टेपा, डलहौजी के लक्कड़ मंडी, पौलहाणी में हल्की बर्फबारी हुई। चंबा-बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर दो फीट तक बर्फबारी हुई है। अब किलाड़ पहुंचने के लिए चंबा से लोगों को वाया लाहौल-स्पीति और जम्मू का सफर तय करना होगा।
अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोर्टल में बर्फबारी के कारण सैलानियों को वाहनों को सोलंगनाला में रोक लिया गया। सुरक्षा को देखते हुए मनाली प्रशासन ने सोलंगनाला से आगे पर्यटक वाहनों के जाने पर रोक लगा दी। पुलिस ने सोलंगनाला में बैरियर लगा रखा था।
हालांकि, फोर बाई फोर वाहनों से पर्यटक अटल टनल होते हुए सिस्सू तक पहुंचे। घाटी में दो दिन से मौसम खराब चल रहा है। टनल के दोनों तरफ बर्फ होने से खासकर साउथ पोर्टल में सड़क ढलान होने से वाहनों के स्किड होने का खतरा बढ़ गया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि अटल टनल में बर्फबारी हो रही है। ऐसे में सफर करना सुरक्षित नहीं है।