शिमला : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के सरकारी आवास पर गिरा पेड़
ewn24news choice of himachal 12 Aug,2023 10:10 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश मे भारी बारिश का सिलसिला जारी हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो रही है।
ऐसे में अब मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटो के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है जिससे प्रदेश के आठ जिलों के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
शनिवार को भारी बारिश के बीच छोटा शिमला में एक बड़ा पेड़ गिर गया है। ये पेड़ विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के सरकारी आवास पर गिरा है। पेड़ गिरने से भवन को काफी नुकसान हुआ है। गनीमत ये रही कि इसके चलते किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।