VIP नंबरों से मालामाल हुआ हिमाचल परिवहन विभाग, 6 करोड़ कमाए
ewn24news choice of himachal 02 Sep,2023 7:05 pm
1300 वीआईपी वाहन नंबरों की हुई नीलामी
ऊना। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन विभाग में 1300 VIP वाहन नंबरों की नीलामी के माध्यम से 6 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय अर्जित की गई है। इसके अलावा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में भी कुरियर सेवा शुरू की गई है।
इसी प्रकार अन्य संसाधनों के द्वारा प्रदेश में आय बढ़ोतरी के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव घालुवाल में हरोली मिलन कार्यक्रम के दौरान दी।
बता दें कि VIP नंबरों की बोली के लिए विभाग की वेबसाइट himachal.nic.in पर जब जून माह में VIP नंबरों की बोली लगना शुरू हुई तो लोगों ने बढ़चढ़कर इससे हिस्सा लिया। अपने मनपसंद नंबर के लिए लोगों ने लाखों की बोलियां लगाई। इनमें कुछ बोलियां काफी चर्चा में रहीं।
VIP नंबर HP99-9999 के लिए सबसे ज्यादा बोली कोटखाई के इंद्र काल्टा ने बोली लगाई। इंद्र काल्टा ने कुल 29,98,500 की बोली लगाई और इसमें से 4,500 रुपए रिजर्व राशि के तौर पर जमा किए गए। इसके अलावा भी लोगों ने हजारों रुपए की बोली लगाई।
कोटखाई से अरुण नेगी ने HP99-0009 नंबर के लिए 7 लाख 5000 की बोली लगाई जिसमें 22,500 रुपए रिजर्व राशि के तौर पर जमा किए गए। HP990010 के लिए 90,000 की बोली SRI HARIHAR HOSPITALS PVT LTD ने लगाई। HP990011 के लिए 60000 की बोली RAJESH CHAUHAN ने लगाई।
आप भी बोली लगाना चाहते हैं तो वीआईपी नंबरों की बोली के लिए विभाग की वेबसाइट himachal.nic.in पर जाकर e-Auction fancy numbers का ऑपशन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद login के लिए user id और पासवर्ड देना होगा। इसके बाद आप मनचाहे नंबर की बोली लगा सकते हैं।