शिमला-कालका एनएच 5 पर सनवारा में 20 दिन से बंद टोल प्लाजा फिर शुरू
ewn24news choice of himachal 25 Aug,2023 11:05 pm
सोलन। शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर सनवारा में स्थापित टोल प्लाजा 20 दिन बाद फिर से शुरू कर दिया गया है। परवाणू-सोलन फोरलेन पर वाहन चालकों को अब फिर से टोल अदा करना होगा।
जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर सनवारा में स्थापित टोल प्लाजा के संबंध में आवश्यक आदेश जारी किए हैं।
इन आदेशों के अनुसार सनवारा से टोल प्लाजा को 05 अगस्त, 2023 को बंद करने के आदेश तुरंत प्रभाव से वापस ले लिए गए हैं।
यह आदेश राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सूचना एवं भारतीय मौसम विभाग द्वारा दिए गए पूर्वानुमान के दृष्टिगत जारी किए गए हैं। लिहाजा शिमला-कालका हाईवे पर अब वाहन चालकों को टोल चुकाना पड़ेगा।
गौर रहे कि 1 अगस्त को चक्कीमोड़ के पास हाईवे पर सड़क धंस गई थी। इसके बाद सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से बंद थी। शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग 05 होने के बावजूद टोल वसूल किया जा रहा था।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला दंडाधिकारी ने टोल लेने पर पाबंदी लगा दी थी। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी है जिसके अनुसार पिछले 48 घंटे से हाईवे पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है।