हिमाचल : प्रिंसिपल को थप्पड़ मारने वाला छात्र दो साल के लिए स्कूल से निष्कासित
ewn24news choice of himachal 02 Sep,2023 10:03 pm
शिक्षा विभाग की ओर से की गई कार्रवाई
शिमला/ऊना। ऊना जिला के बहडाला स्कूल में प्रिंसिपल को थप्पड़ मारने वाले छात्र को दो साल के लिए स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग की ओर से की गई है। छात्र को एक साल तक किसी भी स्कूल में दाखिला नहीं मिलेगा।
गौर हो कि बहडाला स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल को थप्पड़ मारा था। इसके बाद मामले पर जांच बिठाई गई। हालांकि जांच में उक्त छात्र ने स्वीकार किया है कि उसने प्रिंसिपल को थप्पड़ मारा है। विभाग के अनुसार छात्र ने गैर-कानूनी कृत्य करके शिक्षक और छात्र के प्रतिष्ठित रिश्ते को खराब किया है।
इसी को देखते हुए छात्र को दो साल के लिए स्कूल से निष्कासित किया गया है। दो साल तक उसका आचरण देखा जाएगा। इसके अलावा दोषी छात्र को किसी भी स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा। हालांकि एक वर्ष के बाद छात्र प्रवेश के लिए किसी भी स्कूल में आवेदन कर सकता है। उस विशेष अवधि के दौरान उक्त छात्र के आचरण को ध्यान में रखते हुए मैरिट के आधार पर उसे दाखिला दिया जाएगा।
विभाग की मानें तो फिलहाल इस तरह का हिमाचल में पहला मामला है। ऐसे में अन्य छात्रों को भी इससे सबक मिले, इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि मामला अगस्त माह का है। स्कूल प्रिंसिपल ने 12वीं के छात्र के लंबे बाल देखकर उसे हेयर कट करवाने के आदेश दिए थे, लेकिन छात्र को यह बात नागवार गुजरी और उसने नसीहत को मानने से इनकार कर दिया।
प्रिंसिपल ने सख्त लहजे में अनुशासन में रहने की बात कही तो भड़के छात्र ने प्रिंसिपल को थप्पड़ जड़ दिए और उन्हें जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद छात्र स्कूल बैग उठाकर घर चला गया।
कुछ देर बाद छात्र अपने पिता के साथ स्कूल पहुंचा। प्रिंसिपल ने आरोप लगाया है कि कुछ देर बाद छात्र अपने पिता साथ स्कूल पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब अन्य अध्यापकों ने बीच-बचाव किया तो छात्र के पिता ने उन अध्यापकों से भी मारपीट की।
घटना के बाद प्रधानाचार्य ने एसएमसी कमेटी पंचायत के सदस्यों को बुलाया सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को भी सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शिक्षा उप निदेशक देवेंद्र चंदेल ने मामले की सूचना मिलने के बाद स्कूल परिसर का दौरा किया था।