हिमाचल : अब तक 88 लोगों ने गंवाई जान, 4000 करोड़ का नुकसान
ewn24news choice of himachal 12 Jul,2023 11:40 pm
सीएम सुक्खू ने तय की मंत्रियों की जिम्मेदारियां
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब तक मानसून से 88 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 लोग लापता हैं और 4000 करोड़ रुपए के आसपास इस मानसून में प्रदेश को नुकसान हो गया है जो आने वाले समय में और अधिक बढ़ने की आशंका है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुई तबाही के बाद अब पर्यटकों को रेस्क्यू करने और जन जीवन को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ख़ुद दो दिन से कुल्लू, मनाली, लाहौल स्पीति और मंडी में राहत एवं बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और मंत्रियों को भी अब सीएम ने जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को भी शिमला ज़िला में राहत एवं बचाव कार्य और समन्वय का जिम्मा सौंपा गया है।
रोहित ठाकुर ने बताया कि आज कुल्लू जिला से पर्यटकों की 10 हजार गाड़ियां भेजी गई हैं जिसमें 50 से 60 हजार पर्यटकों की सकुशल घर वापसी हुई है।
वहीं, लाहौल स्पीति के चंद्रताल में हेलीपैड ना होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है इसलिए अब सड़क मार्ग से फंसे हुए पर्यटकों का रेस्क्यू किया जाएगा जिसके लिए मंत्री जगत सिंह नेगी को जिम्मा सौंपा गया है।