धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 10वीं के नियमित छात्रों की टर्म एक की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की गई थी। यह जानकारी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. निपुण जिंदल ने दी है।
10वीं टर्म 1 में कुल 91262 परीक्षार्थी थे। इसमें से 90896 ने परीक्षा दी थी। साथ ही 366 अनुपस्थित रहे थे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान 10वीं परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242148 (चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर), 242149( कांगड़ा A to R), 242151( मंडी, कांगड़ा S-Z), 242119(लाहौल स्पीति, सिरमौर, शिमला, किन्नौर) और 242128(सोलन, कुल्लू और ऊना) पर सुबह 10 बजे से सांय पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
उपरोक्त के अतिरिक्त डॉ. मधु चौधरी सचिव, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा यह भी बताया कि टर्म 1 के प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट और लिखित परीक्षा के अंकों को टर्म दो के प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट और लिखित परीक्षा के अंकों के योग सहित वार्षिक परीक्षा के परिणाम में सम्मिलित कर घोषित किया जाएगा।
उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन द्वारा संबंधित पाठशाला के माध्यम से बोर्ड की बेवसाइट
www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय के हिसाब से 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने को संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। ऑफलाइन आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">