हिमाचल में आज कौन सा मार्ग अवरुद्ध, कहां पर खुला है रोड, पढ़ें डिटेल
ewn24news choice of himachal 15 Jul,2023 11:54 am
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार रात फिर कई इलाकों में भारी बारिश हुई है उसी के साथ बादल फटना और भूस्खलन जैसी घटनाएं भी हुई हैं जिनके चलते शनिवार को भी कुछ मार्ग अवरुद्ध हैं। हम आपको जिलावार जानकारी दे रहे हैं कि कौन सा मार्ग आज अवरुद्ध है और कौन सा सुचारू ...
मंडी तथा पंडोह के बीच में नेशनल हाईवे जो कि 8 जुलाई की शाम से पहाड़ का मलबा गिरने के कारण बंद था, आज ट्रैफिक के लिए बहाल हो गया है लेकिन अभी इस पर एक वक्त में एकतरफा ट्रैफिक चलाना संभव हुआ है।
सभी प्रकार के वाहनों को दोनों तरफ से बारी-बारी निकाला जा रहा है, डबल लेन करने के लिए अभी पांच-छह दिन का वक्त और लग सकता है, दोनों तरफ भारी संख्या में वोल्वो तथा अन्य बसें, ट्रक इत्यादि फंसे हुए हैं जिन्हें कुछ घंटों तक निकाल दिया जाएगा।
कुल्लू-पंडोह-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग सभी प्रकार के यातायात के लिए उपलब्ध है। एचआरटीसी जल्द ही रूट पर बसों का खेल शुरू करने जा रहा है।
कांगड़ा जिले के लिए अपडेट
मुल्थान से लोहारडी घाटी बंद है।
घेरा से करेरी रोड केवल हल्के वाहनों के लिए सुचारू है
जिला किन्नौर के लिए अपडेट
मलिंग नाला में भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है।
सांगला से छितकुल मार्ग भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है।