30 नवंबर तक किए जा सकते हैं आवेदन
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने साइंटिफिक ऑफिसर, असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर और
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। ये 9 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 30 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और सीधे खारिज कर दिए जाएंगे। विस्तृत विज्ञापन में आवश्यक योग्यताएं, पात्रता शर्तें और
परीक्षा शुल्क आदि का उल्लेख किया गया है। ऑनलाइन भर्ती आवेदन पत्र भरने के निर्देश उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
बता दें कि हिमाचल में असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर के 8, साइंटिफिक ऑफिसर और असिस्टेंट लॉ ऑफिसर का एक-एक पद भरा जाएगा।
असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर के 8 पद में से 4 अनारक्षित हैं। एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एक्स सर्विसमैन के लिए एक-एक पद आरक्षित है। साइंटिफिक ऑफिसर और असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के पद अनारक्षित हैं। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/11/Short-advertisementd3c039b6-deb7-4e97-9e35-55b1db8083e6.pdf" title="Short advertisementd3c039b6-deb7-4e97-9e35-55b1db8083e6"]