'यूनिवर्सल कार्टन से रुकेगा सेब बागवानों का शोषण, APMC एक्ट होगा लागू'
ewn24news choice of himachal 24 Feb,2023 5:51 pm
बागवानी मंत्री बोले-यूनिवर्सल कार्टन में 20 किलो से ज्यादा नहीं भरा जा सकता सेब
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत नेगी ने शिमला में कहा की सरकार लगातार बागवानी की समस्या को लेकर विचार विमर्श कर रहीं हैं। बागवानों के हितों को लेकर सरकार गंभीर प्रयास कर रहीं है और जल्द ही सरकार सेब खरीद को लेकर यूनिवर्सल कार्टन और वजन के हिसाब सेब की बिक्री को लेकर निर्णय लेगी।
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि सरकार सेब के लिए यूनिवर्सल कार्टन पर फोकस कर रही है। यूनिवर्सल कार्टन में 20 किलो से ज्यादा सेब नहीं भरा जा सकता। अगर सेब के लिए सरकार यूनिवर्सल कार्टन की व्यवस्था करती है तो इससे बागवानों का शोषण रुकेगा।
वहीं, APMC ऐक्ट जैसे बागवानों के हित के निर्णय होंगे। उन्होंने बताया कि बागवानी की समस्याओं को लेकर सरकार जल्द निर्णय लेने जा रही है और प्रश्नों को इसी साल से लागू किया जाएगा उन्होंने बताया कि इन व्यवस्थाओं को लागू करने के लिए जरूरत हुई तो कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा अथवा कानून में बदलाव भी किया जा सकता है ।
बागवानी मंत्री जगत नेगी ने बताया कि सरकार बागवानी की समस्याओं के निवारण को लेकर गंभीर है और सरकार के प्रयासो को देख कर विरोधी घबरा गए है। इसलिए मुद्दा समाप्त नहीं होने दे रही है । उन्होंने बताया कि किसान बागवानों से हाल ही में बैठक की गई है। जिनमें प्रदेश के 54 बागवानी संगठनों को बुलाया गया था । सरकार लगातार बागवानी से जुड़े समस्याओं पर बातचीत कर रही है और जल्द ही कुछ फैसले लेने जा रही है।
जगत नेगी ने बताया कि सेब बिक्री अथवा यूनिवर्सल कार्टन को लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा और इसी वर्ष से इसे लागू किया जाएगा। वही एपीएमसी एक्ट जैसे अन्य बागवानी हित के मुद्दों पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।