हिमाचल में 3 दिन बारिश, तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी - जानें डिटेल
ewn24news choice of himachal 08 May,2024 3:20 pm
गरज के साथ बिजली गिरने का भी है अनुमान
शिमला। हिमाचल में मौसम के मिजाज मिले जुले बने हुआ हैं। धूप और छांव जैसे हालात कहे जा सकते हैं। पिछले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। नारकंडा, छतराड़ी, रामपुर बुशहर, कुमारसैन, पालमपुर और सुंदरनगर में बारिश रिकॉर्ड की गई है।
प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य हैं। 7 मई, 2024 को हमीरपुर के नेरी का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया है। 8 मई को केलांग का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 8 मई की अपडेट के अनुसार अगले पांच दिन हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान है। क्योंकि 9 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसका असर कुछ क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है।
अपडेट के अनुसार 8 मई यानी आज मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहने की संभावना है। मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बिगड़ा रह सकता है। 9, 10, 11, 12 और 13 मई को पूरे हिमाचल में मौसम खराब बना रह सकता है। 14 मई को फिर मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है, बाकी जगह मौसम खराब रह सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला 8 मई की अपडेट की बात करें तो 8 मई से 14 मई तक येलो अलर्ट जारी है।
8 और 9 मई को एक दो स्थानों पर आंधी, तूफान के साथ बिजली चमकने को लेकर अलर्ट जारी है। 10, 11, 12 मई को अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने, बारिश, बिजली चमकने, तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। 13 और 14 को एक दो स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने का अनुमान है।