हिमाचल में तापमान के हाल, कब बिगड़ेगा मौसम-येलो अलर्ट क्यों जारी-पढ़ें
ewn24news choice of himachal 11 May,2023 4:20 pm
13 मई से फिर मौसम बिगड़ने की है संभावना
शिमला।हिमाचल में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं, न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। अभी भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे हैं। आज सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग का 1.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, पिछले कल ऊना का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार हिमाचल में वीरवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहने के बाद 13 मई से फिर बिगड़ेगा। 17 मई तक मौसम से मिजाज बिगड़े रह सकते हैं। इस दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हिमाचल में 13, 14 और 15 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी, निचली और मध्य पहाड़ियों पर एक-दो स्थानों पर गरज से साथ बिजली गिरने की संभावना है।
बता दें कि हिमाचल में मई माह में सूरज के आग उगलने की जगह बारिश और बर्फबारी हुई है। बिगत दिनों लाहौल स्पीति, पांगी आदि में दिसंबर माह की तरह बर्फबारी हुई है। बारिश और बर्फबारी से मई माह में ठंड जैसा आलम है। मौसम के मिजाजों ने किसानों को भी परेशानी में डाला है। इससे गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।
साथ ही ओलावृष्टि ने सेब, आम आदि फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वहीं, मई माह में हिमाचल में सामान्य से अच्छी बारिश हुई है। बिलासपुर में 120, चंबा में 149, हमीरपुर में 128, कांगड़ा में 214, किन्नौर में 3, कुल्लू में 205, लाहौल स्पीति में 43, मंडी में 148, शिमला में 97, सिरमौर में 142, सोलन में 268, ऊना जिला में 74 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश हुई है।