हिमाचल : टेट का रिजल्ट घोषित, 26.1 फीसदी रहा परिणाम, देखें
ewn24news choice of himachal 08 Feb,2024 1:50 pm
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 विषयों के टेट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नवंबर में आयोजित हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परीक्षा परिणाम 26.1 फीसदी रहा है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर में जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, उर्दू और पंजाबी विषय के लिए परीक्षा ली थी जिसका रिजल्ट गुरुवार को घोषित किया गया है।
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर अपलोड कर दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि अस्थायी उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों को लेकर परीक्षार्थियों की ओर से दर्ज आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद अंतिम उत्तरकुंजी तैयार की गई है।
परीक्षा परिणाम संबंधी जानकारी के लिए परीक्षार्थी दूरभाष नंबर 01892242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।