मनाली केस : कमरा नंबर 302 में घटी धारा 302 की वारदात, युवती के नाम से था बुक
ewn24news choice of himachal 17 May,2024 1:59 pm
सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी दोनों की दोस्ती
मनाली। हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली में भोपाल मध्य प्रदेश निवासी युवती की हत्या का मामला सामने आया है। युवती की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही फ्रेंड ने की। दोनों मनाली घूमने आए थे।
मनाली के एक होटल के कमरा नंबर 302 में धारा 302 की वारदात हुई। दोस्त ने ही युवती की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छोटे से 3 फीट बैग में डालकर ठिकाने लगाने निकल पड़ा।
जब होटल स्टाफ और टैक्सी चालक ने बैग के भारी होने के बारे पूछा तो आरोपी भाग खड़ा हुआ। ऐसे मामले का पर्दाफाश हो सका। होटल में कमरा नंबर 302 भी युवती के नाम से बुक था।
बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की शाहपुरा निवासी शीतल कौशल पुत्री कैलाश कौशल (26) की असबटा मोड पलवल हरियाणा निवासी विनोद ठाकुर (23) पुत्र हरदयाल ठाकुर के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई।
सोशल मीडिया पर उनकी बातचीत होती थी। फिर दोनों ने मनाली घूमने का प्रोग्राम बनाया। तय प्रोग्राम के अनुसार दोनों 13 मई को मनाली पहुंचे और यहां एक होटल में रुके। होटल में कमरा भी युवती के नाम से बुक करवाया गया।
बुधवार शाम यानी 15 मई को विनोद ने होटल से वोल्वो बस स्टैंड जाने के लिए टैक्सी मंगवाई। जब विनोद होटल से निकला तो अकेला था और उसके पास एक बैग था। होटल कर्मियों ने जब युवती के बारे पूछा तो उसने कहा कि वह लेह गई है।
आरोपी बैग टैक्सी की डिक्की में रखने लगा। बैग काफी भारी होने के चलते होटल कर्मियों ने विनोद से पूछा कि बैग में क्या है। यह सुनकर वह डर गया और मौके से भाग गया।
होटल स्टाफ और टैक्सी चालक को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस स्टेशन मनाली में मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मनाली पुलिस स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची और बैग को कब्जे में लिया।
बैग को खोला तो सबके होश उड़ गए। 3 फीट बैग में युवती का शव फोल्ड कर डाला गया था। युवती की पहचान शीतल के रूप में हुई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ देर में आरोपी विनोद ठाकुर को झीड़ी में एचआरटीसी की बस से पकड़ लिया।
प्रारंभिक जांच में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों की होटल के कमरे में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई होगी और आरोपी ने गुस्से में आकर युवती का गला दबाकर उसकी जान ले ली होगी।
हालांकि, सारी बातों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि युवती के पिता भोपाल में ऑटो रिक्शा चलाते हैं। भाई एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता है। युवती 5 मई को परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चली गई थी।
भाई के बयान के अनुसार शीतल ने उसे बताया था कि आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा था। उसके साथ गलत हुआ है।