Breaking News

  • नादौन : भूंपल स्कूल को 2 लाख रुपए और एक कनाल भूमि दी दान
  • धर्मशाला : सीएम सुक्खू ने खरीदे पपीते और संतरे, चाय की ली चुस्कियां
  • धर्मशाला में बोले मुख्यमंत्री सुक्खू- समाप्त हो ‘डीलेड करप्शन’ प्रथा
  • मंडी : क्लेशन ऑफिसर, क्लर्क, फील्ड ऑफिसर सहित इन पदों पर भर्ती
  • Breaking : हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर शुरू की भर्ती
  • हरिपुर : बिजली उपभोक्ता 15 फरवरी तक करवाएं ई-केवाईसी
  • रैहन : खेहर में चिट्टे के साथ बतराहन के दो युवक गिरफ्तार
  • मंडी : पटवारी के इन पदों को भरने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
  • CISF में कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर होगी भर्ती- इस दिन से आवेदन
  • राजगढ़ : पहाड़ी नाटी गीत 'आए मुँजरे तेरे' यूट्यूब चैनल पर रिलीज

पंडोह बाढ़ पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपए प्रदान करेगी सरकार

ewn24news choice of himachal 12 Jul,2023 8:35 pm

    राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री

    मंडी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू लाहौल-स्पिति तथा कुल्लू जिला के हवाई सर्वेक्षण के बाद आज मंडी पहुंचे तथा भ्यूली स्थित ब्यास सदन एवं मंडी गुरुद्वारा साहिब में स्थापित राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर उन्होंने शिविरों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों को 25-25 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की।

    उन्होंने कहा कि मंडी के पंडोह में बाढ़ और बारिश से बड़े स्तर पर दुकानों और मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने इसके दृष्टिगत पंडोह में प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि जिला प्रशासन को राहत कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य बनाने के लिए थोड़ा समय आवश्य लगेगा। इस भीषण आपदा से प्रदेश में प्रथम दृष्टया लगभग 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने केन्द्र से भी वित्तीय सहायता के लिए आग्रह किया है।

    इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री आज भारी धुंध व मौसम खराब होने के कारण थुनाग क्षेत्र का दौरा नहीं कर पाए। उन्होंने थुनाग में बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

    इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, कांग्रेस नेता पवन ठाकुर, जीवन ठाकुर, नरेश चौहान, लाल सिंह कौशल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, मण्डलायुक्त मंडी राखिल काहलों, पुलिस अधीक्षक सौम्य साम्बसिबन, अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी, एडीएम अश्वनी कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    पंडोह में बाढ़ पीड़ितों को बांटी 11.79 लाख रुपए की राहत राशि

    जिला प्रशासन मंडी द्वारा पंडोह में बाढ़ पीड़ितों को फौरी सहायता के रूप में 11.79 लाख रुपए राहत राशि बांटी गई। प्रभावितों को राशन और अन्य सामान भी वितरित किया गया। मंडी जिला में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित पंडोह में अधिकांश घरों में बिजली और पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है।




    बाकि घरों में बिजली और पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए पूरी मशीनरी दिन रात कार्य कर रही है। मौसम साफ रहने पर बहुत जल्दी सभी घरों में बिजली और पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

    अतिरिक्त जिलाधीश मंडी निवेदिता नेगी ने बताया कि पंडोह में बाढ़ प्रभावितों को एसडीएम द्वारा 8.06 लाख तथा तहसीलदार द्वारा  3.73 लाख रुपए की राहत राशि वितरित की गई है। उनके रहने व खाने का प्रशासन ने पूरा प्रबंध किया गया है।

    बिजली और पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए सरकारी अमला दिन रात कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि पंडोह में रास्तों में भरी गाद को हटाने का कार्य भी जारी कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जहां आवश्यक है वहां पर क्रेट वॉल खड़ी की जा रही है।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather