हिमाचल सरकार ने संजय कुंडू को डीजीपी के पद से हटाया, इस विभाग में देंगे सेवाएं
ewn24news choice of himachal 02 Jan,2024 11:22 am
शिमला। हाईकोर्ट के आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू के सरकार ने पद से हटा दिया है। संजय कुंडू अब आयुष विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर सेवाएं देंगे।
ये मामला कांगड़ा जिला के पालमपुर के कारोबारी निशांत कुमार शर्मा से जुड़ा हुआ है। उनका प्रॉपर्टी को लेकर अपने पार्टनर से विवाद है।
उनका आरोप है कि मामले को सुलझाने के लिए डीजीपी संजय कुंडू ने उन पर दवाब डालने की कोशिश की। उन्हें पालमपुर डीएसपी, सहित डीजीपी दफ्तर से कई फोन कॉल्स की गई।
हाल ही में मामले की सुनवाई के दौरान हिमाचल हाईकोर्ट ने इसे लेकर फैसला सुनाया था। हिमाचल हाईकोर्ट ने डीजीपी संजय कुंडू और एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को वर्तमान पदों से हटाने के आदेश दिए थे।
मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने गृह सचिव को इस बाबत शीघ्र ही जरूरी कदम उठाने के आदेश जारी किए थे।
हिमाचल हाईकोर्ट ने पुलिस के इन दोनों आलाधिकारियों को ऐसे पदों पर तैनात करने के आदेश दिए जहां से इन दोनों को मामले में दर्ज प्राथमिकियों की जांच को प्रभावित करने का कोई अवसर न मिले।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news