हिमाचल : गांजा के साथ पंजाब और यूपी के पांच युवक गिरफ्तार, स्विफ्ट में थे सवार
ewn24news choice of himachal 17 Jan,2024 11:43 pm
केलांग पुलिस स्टेशन में मामला हुआ है दर्ज
केलांग। हिमाचल के लाहौल स्पीति जिला में पंजाब और यूपी के 5 युवकों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि 16 जनवरी 2024 को शाम करीब सवा चार बजे पुलिस थाना केलांग की टीम नेशनल हाईवे-3 (NH-03) डालंग मोड़ पर नाकाबंदी ड्यूटी पर थी। नाकाबंदी ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल कैलाश गुलेरिया ने अपने साथ मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मनाली से केलांग की ओर आ रही स्विफ्ट गाड़ी HR01AP7173 को चैकिंग के लिए रोका।
चैकिंग के दौरान कार में सवार युवक निखिल बरुआ (32) पुत्र सपन बरुआ निवासी एचएनओ 853, आरए फार्म शिवालिक विहार छोटी कर्रोरन, तहसील खरड़ एसएएस नगर पंजाब, सुमित (23) पुत्र सतीश कुमार निवासी फेज़-1 गोकुलेशपुरम निकट देवसैनी तहसील क्वार्सी कोली अलीगढ यूपी, अजय कुमार (24) पुत्र मोहन लाल निवासी गली नंबर 07, वार्ड नंबर 10 तहसील संत बाबा भाग सिंह नगर, मॉडल टाउन, जिला होशियारपुर, पंजाब, अभिनव ठाकुर (25) पुत्र राजिंदर सिंह निवासी एचएनओ 1259सी अर्सेडिया कंट्री होम्स खरड़, जिला एसएएस नगर पंजाब, राहुल बरुआ (24) पुत्र संदीप बरुआ निवासी मकान नंबर 112 ट्रिब्यून कॉलोनी कंसल तहसील खरड़ एसएएस नगर पंजाब एक ग्रे रंग के बटुए को अपनी कार में छुपाने लगे।
जिस पर संदेह होने पर हेड कांस्टेबल कैलाश गुलेरिया नंबर 05 ने स्वतंत्र गवाह के सामने उपरोक्त बटुए की जांच की। जांच के दौरान बटुए के अंदर प्लास्टिक से लिपटा हुआ 44 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस थाना केलांग में मामला दर्ज कर पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।