हिमाचल : तीन मंत्रियों से लेकर राजेश धर्माणी, यादविंदर गोमा को सौंपे विभाग
ewn24news choice of himachal 09 Jan,2024 6:48 pm
12 दिसंबर को ली थी मंत्री पद की शपथ
शिमला। हिमाचल में दो नए मंत्रियों को विभाग सौंप दिए हैं। मंत्री राजेश धर्माणी को तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग व यादविंदर गोमा को आयुष और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का जिम्मा सौंपा है।
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग पहले विक्रमादित्य सिंह के पास था। आयुष विभाग हर्षवर्धन चौहान, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग पहले रोहित ठाकुर के पास था।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास वित्त, सामान्य प्रशासन, होम, प्लानिंग, पर्सनल और वो सभी विभाग जो किसी मंत्री को नहीं सौंपे गए हैं का जिम्मा है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के पास जल शक्ति, ट्रांसपोर्ट, भाषा एवं संस्कृति विभाग औ कॉरपोरेशन का जिम्मा है। डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल के पास स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रम और रोजगार विभाग है।
चौधरी चंद्र कुमार के पास कृषि और पशुपालन विभाग का जिम्मा है। रोहित ठाकुर के पास अब उच्च और प्रारंभिक शिक्षा विभाग होगा। अनिरुद्ध सिंह के पास ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग है। विक्रमादित्य सिंह के पास अब पीडब्ल्यूडी विभाग का जिम्मा होगा।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news