हिमाचल : कॉलेजों में प्रवेश की तिथि फिर बढ़ी, अधिसूचना जारी
ewn24news choice of himachal 17 Jul,2023 8:56 pm
छात्रों को दाखिले के लिए मिला और समय
शिमला। कॉलेजों में अभी तक एडमिशन नहीं ले पाए छात्रों के लिए बढ़िया खबर है। हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात और प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में स्नातक डिग्री कोर्स में प्रवेश की तिथि 22 जुलाई, 2023 तक बढ़ा दी है। निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने अधिसूचना जारी कर दी है और सभी कॉलेजों को सूचित कर दिया गया है।
प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई समय सीमा के आदेश हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से संबद्ध निजी और सरकारी कॉलेजों पर लागू होंगे। प्रदेश में बने हालात और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले विभाग ने 15 जुलाई तक प्रवेश की तिथि बढ़ाई थी।
दोनों विश्वविद्यालयों के लिए पूर्व में जारी किए स्नातक डिग्री कोर्स के प्रवेश शेड्यूल के अनुसार 30 मई से आठ जुलाई तक कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 8 जुलाई को ही कॉलेजों में प्रथम वर्ष की पहली मेरिट जारी कर दी गई थी। 10 से 12 जुलाई तक मेरिट में शामिल विद्यार्थियों को फीस जमा करवाने को कहा था।
कॉलेजों को 12 जुलाई को ही दूसरी मेरिट सूची जारी की जानी थी। शिक्षा विभाग ने बरसात के कारण आईं मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए 22 जुलाई तक स्नातक डिग्री कोर्स में प्रवेश की सीमा बढ़ा दी है इससे कई विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।