हिमाचल में फिर बढ़ा कोरोना का कहर : 24 घंटे में 4 लोगों ने गंवाई जान
ewn24news choice of himachal 09 Apr,2023 7:24 pm
137 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और आंकड़े एक बार फिर से डराने लगे हैं। रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान 137 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दुःखद खबर ये है कि इस दौरान 4 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है।
दम तोड़ने वालों में 50 वर्षीय पुरुष, 58 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय पुरुष शामिल हैं, ये तीनों शिमला के निवासी थे वहीं एक सिरमौर जिला निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग ने जान गंवाई है। हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4,204 हो गया है।
इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,764 हो गई है। 24 घंटों के दौरान 1,718 सैंपल लिए गए थे। हिमाचल में अब तक कोरोना के कुल 3,16,590 मामले सामने आ चुके हैं।
गौर हो कि फरवरी माह की शुरुआत में ऐसा भी समय आया था, जब हिमाचल प्रदेश पूरी तरह से कोरोना मुक्त राज्य हो गया था। अब दोबारा से हिमाचल प्रदेश को करोना के मामले डराने लगे हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मास्क लगाने, उचित दूरी का पालन करने सहित अन्य नियमों का पालन करने की हिदायत भी जारी की है।