हिमाचल कोरोना अपडेट : आज 258 नए मामले, दो लोगों ने तोड़ा दम
ewn24news choice of himachal 08 Apr,2023 6:41 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार यानी आज कोरोना के 258 नए मामले सामने आए हैं वहीं दो लोगों की मौत हुई है। दम तोड़ने वालों में एक बुजुर्ग सिरमौर जिला व 63 वर्षीय महिला मंडी जिला की रहने वाली थी।
सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के गांव नेहरटी भगोट निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा है। दो दिन में कोरोना से तीन लोगों की जान गई है। शुक्रवार को मंडी जिला की 19 साल की युवती ने दम तोड़ा था।
इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा 4,200 पहुंच गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 3,16,453 हो गई है। हिमाचल में अभी 1,807 एक्टिव केस हैं। आज कुल 258 नए मामले सामने आए हैं तो 188 ठीक हुए हैं।
हमीरपुर जिला में 57, कांगड़ा जिला में 56, मंडी में 54, शिमला में 26, बिलासपुर में 20, सोलन में 17, कुल्लू में 10, चंबा में 6, ऊना में पांच, किन्नौर में 4, सिरमौर में दो और लाहौल स्पीति में एक मामला आया है। हमीरपुर में 42, बिलासपुर में 37, शिमला में 36, कुल्लू में 21, सोलन में 18, चंबा में 14, मंडी में 11, कांगड़ा, सिरमौर में तीन-तीन, किन्नौर में दो व ऊना में एक ठीक हुआ है।