हिमाचल कोरोना अपडेट : आज 422 नए मामले और 424 हुए ठीक-1762 एक्टिव केस
ewn24news choice of himachal 10 Apr,2023 7:30 pm
कुल आंकड़ा पहुंचा 3 लाख 17 हजार 12
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 422 नए मामले हैं। वहीं, 424 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। आज किसी कोरोना पॉजिटिव की जान नहीं गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 3 लाख 17 हजार 012 पहुंच गया है। अभी 1,762 एक्टिव केस हैं। अब तक 3 लाख 11 हजार 025 ठीक हुए हैं।
कोरोना डेथ का आंकड़ा 4,204 है। बता दें कि हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले पांच दिन में कोरोना के 870 मामले आए हैं और 803 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। साथ ही 8 लोगों की मौत हुई है।
कांगड़ा जिला में 126, मंडी में 85, हमीरपुर में 71, बिलासपुर में 30, शिमला में 23, सिरमौर में 21, सोलन में 20, ऊना में 14, चंबा में 10, कुल्लू में 8, किन्नौर और लाहौल स्पीति में 7-7 मामले आए हैं।
हमीरपुर में 151, मंडी में 79, कांगड़ा में 68, बिलासपुर में 30, सोलन में 25, शिमला में 24, चंबा में 19, कुल्लू में 11, सिरमौर में 7, किन्नौर में 6, लाहौल स्पीति और ऊना में दो-दो ठीक हुए हैं।
कांगड़ा जिला में 392, मंडी में 315, हमीरपुर में 314, बिलासपुर में 143, शिमला में 136, सोलन में 117, सिरमौर में 112, चंबा में 71, कुल्लू में 60, ऊना में 56, किन्नौर में 26 और लाहौल स्पीति में 20 एक्टिव केस हैं।