शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक की तिथि फाइनल हो गई है। हिमाचल कैबिनेट की बैठक 18 जून 2024 मंलवार को निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बैठक राज्य सचिवालय में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी।
कैबिनेट की ये बैठक लोकसभा और विधानसभा उप चुनावों के बाद होने वाली पहली बैठक है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। इस बैठक में जेओए आईटी (JAO IT) पोस्ट कोड 939 और 903 पर भी अंतिम फैसला लिया जाएगा।
गौर हो कि लंबित भर्तियों को लेकर बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में जेओए आईटी (JAO IT) पोस्ट कोड 939 और 903 के रिजल्ट निकालने का फैसला लिया है।
पोस्ट कोड 903 में 82 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें पांच आरोपी जांच के दायरे में हैं, ऐसे में पांच पदों को छोड़कर अन्य का रिजल्ट निकालने का कैबिनेट सब कमेटी ने फैसला लिया है।
इसके अलावा पोस्ट कोड 939 में 295 पद भरे जाने हैं। इसमें 11 आरोपी जांच के दायरे में हैं। ऐसे में 11 पदों को छोड़कर 284 पदों पर रिजल्ट निकालने की कैबिनेट सब कमेटी ने मंजूरी दे दी है। अब अंतिम मंजूरी के लिए मामला कैबिनेट की बैठक में जाएगा।