14 मार्च से 6 अप्रैल तक होगा आयोजित
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में बजट सत्र को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। बजट सत्र 14 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित करवाए जाने को लेकर मुहर लगी है। इसको लेकर सिफारिश राज्यपाल को भेजी जाएगी। राज्यपाल से अधिसूचना जारी होगी। बजट सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी।
वहीं, बजट सत्र के अलावा कैबिनेट में सुख आश्रय कोष स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई है। सभी कांग्रेस विधायकों ने इस कोष में अपनी पहली सैलरी जमा की है, जिसको मिलाकर 101 करोड़ रुपए का कोष स्थापित हो चुका है। इस कोष से अनाथ और बेसहारा बच्चों की मदद की जाएगी। ऐसे बच्चों को रहने की बेहतर सुविधाओं सहित आम बच्चों की तरह घूमने फिरने का का खर्चा भी दिया जाएगा।
बजट सत्र का ऐलान होते ही विपक्ष ने सुक्खू सरकार पर हमला बोल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार हर जगह लेट लतीफ़ है। सत्र भी 14 मार्च से रखा है, जो कि काफी देरी से है। विपक्ष के पास सदन में उठाने के लिए बहुत बड़े मुद्दे हैं, जिनका सरकार को जवाब देना होगा।