शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में शुरू हो गई है। कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ को कैबिनेट बैठक में राज्य संवर्ग और राज्य स्तर की तबादला नीति को लेकर फैसले की उम्मीद है।
संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने फैसला किया है कि कैबिनेट बैठक में इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो प्रदेश भर के अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे पटवारी एवं कानूनगो ऑफिस की चाबियां अपने तहसीलदार और उच्च अधिकारी को सौंप देंगे।
यदि सरकार फिर भी अपने इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो समूचे प्रदेश में आंदोलन करने का निर्णय पर विवश होंगे।
वहीं, आज की बैठक में शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाने का निर्णय हो सकता है। इसमें शिक्षकों के तबादलों को शैक्षणिक सत्र के शुरू में यानी मार्च में करने का निर्णय हो सकता है।
इसके अलावा, प्रधानाचार्यों और मुख्याध्यापकों को भी स्कूलों में रिक्तियों की स्थिति में पढ़ाना होगा। इसके लिए कैबिनेट की बैठक में फैसला हो सकता है।
एचआरटीसी के घाटे की रिपोर्ट और होम स्टे नीति भी बैठक में लाई जा सकती है। आमदनी बढ़ाने और खर्चे घटाने के लिए कैबिनेट उपसमिति की रिपोर्ट भी बैठक में रखी जाएगी। देहरा पुलिस जिला में नए पद सृजित करने पर भी फैसला हो सकता है।
बैठक में सेब, आम आदि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के मामले में भी निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में विधानसभा के मानसून की तिथियों पर भी चर्चा हो सकती है।