धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीईएलईडी सीईटी 2024 (D.El.Ed CET-2024) सत्र 2024-2026 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि डीईएलईडी सीईटी 2024 सत्र 2024-26 की परीक्षा 8 जून 2024 को प्रदेश भर में स्थापित 107 परीक्षा केंद्रों में संचालित की गई थी।
परीक्षा के लिए कुल 19459 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से कुल 17646 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। 5579 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित हुए हैंष अस्थाई उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार कर घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त Distinguished Sports Persons of DElEd-2024 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन काउंसलिंग 1 अगस्त 2024 से 2 अगस्त 2024 को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में सुबह साढ़े 10 बजे से आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी मूल दस्तावेजों सहित अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस संबंध में रोल नंबर सहित अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।
डीईएलईडी सीईटी 2024 सत्र 2024-2026 के लिए सीटों के आवंटन से संबंधित प्रक्रिया और काउंसलिंग की तिथियां अंतिम मेरिट सूची सहित अलग से बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। परीक्षा परिणाम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।