शिमला। सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में हुई हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में फैसला लिया गया है कि शराब के ठेकों की नीलामी होगी। वहीं, शराब पर कऊ सेस लगाया गया है। इससे पहले कोविड सेस था जिसे अब बंद कर दिया गया है।
इसके साथ ही कैबिनेट में वाटर सेस बिल (हिमाचल प्रदेश वाटर सेस हाइड्रो पावर जनरेशन बिल) को मंजूरी दी गई है। इसके लिए अलग कमिशन बनाया जाएगा। इसी बजट सत्र में ये बिल लाया जाएगा। 10 मार्च, 2023 से सेस लगेगा। इससे एक हजार करोड़ से ज्यादा का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में छठे वित्तायोग की रिपोर्ट की सिफारिश को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। आगामी सत्र में विधानसभा में ये रिपोर्ट पेश की जाएगी।
हिमाचल में 10 हजार 999 MW के 172 बिजली प्रोजेक्ट है। सरकार नई बसों की खरीददारी करेगी। हिमाचल में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कैबिनेट में विस्तृत रिपोर्ट लाकर फैसला लिया जाएगा। मार्च माह में 200 HRTC की बसें कंडम हो रही हैं। इसके अलावा 15 साल पुराने वाहन भी खत्म हो रहे हैं जिसको देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को लेने पर विचार किया जाएगा।