Breaking : HAS प्रारंभिक परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी
ewn24news choice of himachal 03 Oct,2023 7:15 pm
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने HAS प्रारंभिक परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी (Answer Key)जारी कर दी है। आंसर की आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यह यूआरएल https://hppsconline.hp.gov.in/HPPSC/ApplicantRegistration/Home/Login (Candidate’s Dashboard) पर उपलब्ध होगी।
अभ्यर्थी 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आपत्तियां ऑनलाइन मोड में भेजी जा सकती हैं। आपत्ति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार को ऑनलाइन मोड में प्रति प्रश्न 100 रुपए और अधिकतम 500 रुपए (प्रति पेपर) का गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करना होगा।
इसके लिए लिंक अंतिम आपत्ति प्रस्तुत करने से पहले दिखाई देगा। आपत्तियां दर्ज करने और शुल्क जमा करने के किसी अन्य तरीके पर विचार नहीं किया जाएगा। अपेक्षित शुल्क जमा किए बिना आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा
बता दें कि HAS प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 29439 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। सुबह से सत्र में 55 फीसदी और शाम के सत्र में 54 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है।