हिमाचल में खाकी दागदार : 20 हजार रिश्वत लेते धरा पुलिस अधिकारी- निलंबित
ewn24news choice of himachal 09 Jan,2024 7:54 pm
सोलन विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
सोलन। हिमाचल के पुलिस जिला बद्दी में पुलिस स्टेशन मानपुरा थाना प्रभारी (SHO) ललित कुमार ने खाकी को दागदार किया है। सोलन विजिलेंस की टीम ने थाना प्रभारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा है।
आरोपी थाना प्रभारी ने मामला खत्म करने की एवज में व्यक्ति से 20 हजार रुपए की मांग की। व्यक्ति ने मामले की शिकायत विजिलेंस डीएसपी डॉ. प्रतिभा से की। शिकायत मिलने के बाद टीम का गठन किया गया।
रिश्वत मांगने वाले थाना प्रभारी ललित कुमार को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। मंगलवार को व्यक्ति ने आरोपी थाना प्रभारी को 20 हजार रुपए दिए।
इसी वक्त विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े लिया। विजिलेंस एसपी सोलन अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि की है। एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news