हिमाचल : तीन ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन में भरे जाएंगे 48 पद, प्रक्रिया शुरू
ewn24news choice of himachal 30 Aug,2023 9:33 pm
बगेड़, नेरचौक और भुंतर में खुलेंगे ये थाने
शिमला। हिमाचल में नए सृजित तीन ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशनों में 48 पद सृजित कर भरने की मंजूरी सरकार से मिल गई है। इन पदों को सभी संहितागत औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद भर्ती और पदोन्नति नियमों के प्रावधानों के अनुसार भरा जाएगा।
बता दें कि सरकार ने किरतपुर मनाली नेशनल हाईवे पर तीन ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन खोलने का निर्णय लिया है। ये ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन बिलासपुर के बगेड़, मंडी के नेरचौक और कुल्लू के भुंतर में खुलेंगे। कैबिनेट में भी इन पुलिस स्टेशन खोलने की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसमें प्रत्येक पुलिस स्टेशन में एक-एक सब इंस्पेक्टर, एएसआई व हैंड कांस्टेबल का पद भरा जाएगा। कांस्टेबल के 12-12 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा कांस्टेबल ड्राइवर का भी एक-एक पद भरा जाएगा। प्रत्येक ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन में 16-16 पद भरे जाएंगे।
तीनों पुलिस स्टेशन की बात करें तो सब इंस्पेक्टर के 3, एएसआई के तीन और हैड कांस्टेबल के भी तीन पद भरे जाएंगे। कांस्टेबल के 36 पद भरे जाने हैं। कांस्टेबल ड्राइवर के भी तीन पद भरे जाने हैं।