हिमाचल : कॉलेजों में सीधी भर्ती से भरे जाएंगे प्रिंसिपल के 25 पद, साक्षात्कार 18 दिसंबर से
ewn24news choice of himachal 02 Dec,2023 2:10 pm
आवेदनों की छंटनी के बाद 75 अभ्यर्थियों को बुलाया गया
शिमला। हिमाचल के कॉलेजों में प्रिंसिपल के 25 पद सीधी भर्ती से भरे जाने हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आवेदनों की छंटनी के बाद साक्षात्कार के लिए 75 अभ्यर्थियों को बुलाया है। विभिन्न विषयों की प्रस्तुति, बातचीत और साक्षात्कार के आधार पर प्रिंसिपल का चयन किया जाएगा। साक्षात्कार की प्रक्रिया 18 से 29 दिसंबर तक चलेगी।
बता दें कि प्रदेश के कॉलेजों में प्रिंसिपल के 35 पद खाली पड़े हैं। 25 पदों को सीधी भर्ती से भरा जाना है वहीं 10 पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा। बीते दिनों ही सरकार ने प्रिंसिपलों के 70 पद पदोन्नति के माध्यम से भरे हैं।
प्रिंसिपल के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, शिक्षण अनुभव सहित कई अन्य मानकों के आधार पर चयन के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। आयोग की ओर से इसको लेकर एक परफार्मा भी जारी किया गया है।
सुक्खू सरकार ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए पदोन्नति के साथ-साथ कुछ पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से भी शिक्षकों को नियुक्त करने का फैसला लिया है। कुछ महीने पहले हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रिंसिपल की सीधी भर्ती से 25 पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदनों की छंटनी करने के बाद 75 अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया के लिए पात्र घोषित किया गया है।