होटलों में कमरों की बुकिंग में भी आई तेजी
शिमला। वेलेंटाइन वीकेंड पर इन दिनों पहाड़ों की रानी शिमला सैलानियों से गुलजार हो उठी है। वीकेंड पर वेलेंटाइन मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे हैं। इससे शहर के होटलों में कमरों की बुकिंग में तेजी आई है। शिमला के रिज मैदान में सुबह और शाम के समय पड़ रही ठंड और दोपहर के समय गुनगुनी धूप का मजा लेने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं। शिमला में ज्यादातर पर्यटक हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और दिल्ली से घूमने के लिए पहुंचे हुए हैं। इसके अलावा स्थानीय लोग भी इस मैदान पर बैठकर धूप का मजा लेते नजर आ रहे हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने से राजधानी शिमला एक बार फिर गुलजार हो उठी है।
शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वेलेंटाइन वीक के चलते वीकेंड पर शिमला में सैलानियों की आमद बढ़ी है। होटलों में विशेष पार्टियां भी आयोजित की जा रही हैं। होटलों में कमरों की बुकिंग में भी तेजी आई है।
वहीं, शिमला घूमने आए सैलानियों का कहना है कि यहां की हवा सेहत के लिए ठीक है। यहां 1 दिन गुजारने पर ही शरीर में ताजगी महसूस हो रही है। हरियाणा से अपने दोस्तों के साथ 3 दिन के लिए शिमला घूमने आए रोहित का कहना है कि भागदौड़ भरी जिंदगी में शिमला सुकून का नाम है। दिल्ली से आए सिद्धार्थ राणा का कहना है कि हिमाचल कुदरत का करिश्मा। यहां आकर शांति महसूस हो रही है।