हमीरपुर के डीसी होंगे हेमराज बैरवा, एसडीएम सलूणी स्वाति गुप्ता को सोलन भेजा
ewn24news choice of himachal 01 Apr,2023 12:59 pm
आईएएस ललित जैन और सुदेश कुमार मोखटा को अतिरिक्त कार्यभार
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने आईएएस और एचएएस का तबादला किया और कुछ को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला को नया डीसी मिला है। नेशनल हेल्थ मिशन के प्रबंध निदेशक आईएएस हेमराज बैरवा को हमीरपुर का डीसी तैनात किया गया है। डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पद रिक्त हो गया था।
एडीसी जितेंद्र सांजटा को डीसी हमीरपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। निदेशक पर्यावरण, साइंस और टेक्नोलॉजी आईएएस ललित जैन को हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।
मुख्य सचिव के ओएसडी आईएएस शुभकरण सिंह को विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा लगाया गया है। उन्हें हिमाचल प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा गया है। आईएएस सुदेश कुमार मोखटा को नेशनल हेल्थ मिशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।
वहीं, हिमाचल सरकार ने एक एचपीएस का तबादला किया है। एसडीएम सलूणी चंबा डॉ. स्वाति गुप्ता को एससी टू डीसी सोलन के पद पर तैनाती दी है। इसके अलावा एक आईएएस और एक एचपीएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जारी अधिसूचना के अनुसार निदेशक पर्सनल एंड फाइनांस हिमाचल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड शिमला डॉ. अमित कुमार (IAS) अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर, उद्योग विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। सचिव हिमाचल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन छवि नांटा (HAS) अतिरिक्त निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगी
हिमाचल की सुक्खू सरकार ने डिप्टी डायरेक्टर इंस्पेक्शन हमीरपुर का कार्यभार देख रहे प्रिंसिपल जगदीश चंद कौशल को एक साल का सेवा विस्तार दिया है। जगदीश चंद कौशल 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे थे। उन्हें 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक सेवा विस्तार दिया गया है। री इंप्लायमेंट को लेकर दिशा निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।