मणिमहेश यात्रा के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू, 9000 रुपए लगेगा किराया
ewn24news choice of himachal 04 Sep,2023 4:41 am
भरमौर हेलीपैड के पास खरीदी जा सकती हैं टिकटें
भरमौर। विश्व विख्यात मणिमहेश यात्रा के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू हो गई है। हेली टैक्सी सेवा सुबह 6 से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के लिए टेंडर प्रक्रिया के बाद एक ही कंपनी ‘थुम्बी एविएशन’ को हेली टैक्सी सेवा के लिए अधिकार मिला है। इसके परिणामस्वरूप इस साल केवल एक ही हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करेगा।
भरमौर से गौरीकुंड का किराया 9000 रुपए तय किया गया है। एक तरफ का किराया 4500 रुपए है। हेली टैक्सी टिकटें भरमौर हेलीपैड के पास खरीदी जा सकती हैं। हेलीकॉप्टर से जाने वाले श्रद्धालु होटल भरमौर व्यू के सामने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास पंजीकरण करवा सकते हैं। इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी की जा रही है।
रविवार को शुरू हुई इस सेवा में सुबह उड़ानें हुई मगर बाद में गौरीकुंड में धुंध छाने के कारण उड़ानें बंद करनी पड़ी। आमतौर पर यहां एकदम धुंध छा जाने से उड़ानें सुबह-सुबह ही हो पाती हैं।
अगर मौसम साफ रहता है तो दिनभर उड़ानें चलती हैं। हालांकि इस बार यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है, अगर यात्रियों की संख्या अधिक हो गई तो एक हेली टैक्सी होने के कारण बहुत से लोग लाइन में लगे रह सकते हैं क्योंकि पिछले वर्ष 2 कंपनियों के 2 हेलीकॉप्टर होने के बावजूद कई लोग हवाई सेवा से यात्रा नहीं कर पाए थे, उन्हें अपनी बुकिंग के पैसे वापस लेने पड़े थे।