शिमला : बारिश का कहर, भूस्खलन से गिरा मकान, पति-पत्नी, बेटे की दबकर मौत
ewn24news choice of himachal 09 Jul,2023 3:55 pm
कोटगढ़ के गांव में हुआ दुखद हादसा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बरसात भारी कहर ढा रही है। शिमला जिला के कोटगढ़ की ग्राम पंचायत मधावनी के पानेवली गांव में दुखद हादसा पेश आया है। रविवार सुबह भारी बारिश के बीच यहां एक मकान पर भूस्खलन हुआ है। घटना में समय घर में कुल पांच लोग थे जिनमें से पति-पत्नी और बेटे की दबकर मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार अनिल पुत्र जयचंद उम्र करीब 32 वर्ष किरण पत्नी अनिल कपूर व इनका बेटा स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर उम्र 11 वर्ष की भूस्खलन में दबने के कारण मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही कुमारसैन पुलिस स्टेशन के एसएचओ करतार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों के शवों को निकाल दिया गया है, वहीं घर में मौजूद जयचंद व उनकी पत्नी बीना देवी को हल्की चोटें आई है। इन्हे भी सुरक्षित घर से निकाल दिया गया है ।