हिमाचल में 30 जून तक भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
ewn24news choice of himachal 26 Jun,2023 9:56 pm
शिमला। हिमाचल में बरसात की शुरुआत कहर ढाने के मूड में है। प्रदेश में 30 जून तक भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की सोमवार की अपडेट के अनुसार 27 जून को मैदानी, निचली और मध्यम पहाड़ियों पर एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है। 28 से 30 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
हिमाचल में पिछले 24 घंटे में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। कांगड़ा, मंडी और चंबा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की है।
धर्मशाला में 107, भटियात में 75, कटौला में 74, गोहर में 67, पंडोह में 50, पांवटा में 43, नगरोटा सूरियां में 39, कोठी में 37, जोगिंद्रनगर में 36, पालमपुर में 32, कुमारसैन में 31, बैजनाथ में 28, डलहौजी में 23, सुजानपुर टिहरा व अर्की में 20-20, गगल में 15, रोहड़ू में 13, चंबा और मनाली में 11-11 मिलीमीटर बारिश हुई है। हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य हैं। अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।