शिमला : ढली में भारी भूस्खलन, दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त, किसान भवन को खतरा
ewn24news choice of himachal 02 Aug,2023 1:39 pm
कमरे के अंदर तक पहुंच गए पत्थर
शिमला। जिला शिमला में कुदरत का कहर जारी है। शिमला के ढली में बुधवार को भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के चलते कृषि उपज विपणन समिति (APMC) के किसान भवन को खतरा पैदा हो गया है।
भूस्खलन के कारण बिल्डिंग के चार-पांच कमरों को नुकसान हुआ है और कमरे के भीतर तक पत्थर पहुंच गए। गनीमत ये रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
भूस्खलन के बाद चार मंजिला भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। भूस्खलन के कारण दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। अब किसान भवन को खाली करवा दिया गया है। यहां पर फिर से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।