हिमाचल में पांच दिन लू चलने की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
ewn24news choice of himachal 19 May,2024 3:57 pm
मैदानी क्षेत्रों में 25 तक राहत की नहीं उम्मीद
शिमला। हिमाचल में गर्मी पसीना निकालेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 19 मई की अपडेट के अनुसार पांच दिन के लिए लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर बाकी 10 जिलों में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है।
19 से 23 मई, 2024 तक लू चलने की संभावना जताई गई है। वहीं, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में आज यानी 19 मई के लिए लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है। पिछले 24 घंटे में शिमला, धर्मशाला, सुंदरनगर, भुंतर, ऊना, सोलन, पालमपुर, गगल, मंडी और बिलासपुर में लू चली है।
हिमाचल में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हैं। 18 मई को हमीरपुर के नेरी का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 44.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। आज कुकमसेरी का सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में 25 मई तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 19, 20 और 21 मई को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। 22 से इन क्षेत्रों में भी मौसम साफ रहने का अनुमान है।
लू से बचने के लिए क्या करें
शिशु, बुजुर्ग, पुरानी बीमारियों वाले लोग ज्यादा सतर्कता बरतें। गर्मी के संपर्क से बचें। अपने सिर को ढकें, कपड़े, टोपी या छाते का उपयोग करें। हल्के, हल्के रंग, ढीले और सूती कपड़े पहनें।