ज्वालामुखी में 80 ऑटो और टैक्सी चालकों का स्वास्थ्य जांचा, दवाइयां भी दीं
ewn24news choice of himachal 22 Sep,2023 12:20 am
द हंस फाउंडेशन की पहल से लगाया स्वास्थ्य शिविर
ज्वालामुखी। कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी क्षेत्र में ऑटो और टैक्सी चालक निरंतर कार्यरत हैं। उनके पास स्वयं के लिए समय निकालना अत्यंत कठिन हो जाता है। ऐसे में द हंस फाउंडेशन की पहल से गीता भवन में इनके लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चालकों को निशुल्क स्वास्थ्य सलाह, टेस्ट व दवाइयां प्रदान की गईं। मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमनदीप कौर, डॉक्टर सुनयन शर्मा व सहयोगियों ने चालकों की जांच की। शिविर में लगभग 80 चालकों का स्वास्थ्य जांचा गया।
एमएमयू ज्वालामुखी की परियोजना समन्वयक दीप शिखा ने बताया कि भविष्य में ज्वालामुखी मेडिकल ब्लॉक के तहत समय समय पर ऐसे शिविर लगते रहेंगे। टैक्सी यूनियन के प्रधान प्रदीप कुमार व ऑटो यूनियन के सेक्रेटरी संजीव शर्मा ने कहा कि द हंस फाउंडेशन ने इन चालकों के स्वास्थ्य के बारे में सोचा और इन्हें निशुल्क चिकित्सा प्रदान की, जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं। वे भविष्य में ऐसी ही सेवाओं की अपेक्षा करते हैं।