हमीरपुर HRTC ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा-जानें
ewn24news choice of himachal 20 Sep,2023 2:52 am
हमीरपुर। एचआरटीसी (HRTC) हमीरपुर ने दिल्ली जाने और दिल्ली से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि पैसा भी बचेगा।
एचआरटीसी (HRTC) हमीरपुर ने दो बसों का संचालन 19 सितंबर से हमीरपुर से दिल्ली व 20 सितंबर से दिल्ली से हमीरपुर फोरलेन सड़क से घुमारवीं वाया भगेड़ होकर करने का फैसला लिया है। इसमें एक डीलक्स और एक वोल्वो बस है। इससे समय की बचत के साथ वोल्वो में 83 और डीलक्स में 39 रुपए कम किराया लगेगा।
डीलक्स की बात करें तो हमीरपुर से बस शाम साढ़े 6 बजे चलेगी। भोटा से सात, उखली से शाम 7 बजकर 15 मिनट,तरघेल से 7 बजकर 20, डंगार से 7 बजकर 30, घुमारवीं से रात आठ, भगेड़ से 8 बजकर 20, कीरतपुर से 9 बजकर 10, चंडीगढ़ से 10 बजकर 30 मिनट पर चलकर सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
दिल्ली से बस शाम 7 बजकर 45 मिनट पर चलेगी। चंडीगढ़ से रात 12 बजकर 45 मिनट, कीरतपुर से 2 बजकर 5, भगेड़ से 2 बजकर 55 मिनट, घुमारवीं से सुबह 3 बजकर 15 मिनट, डंगार से 3 बजकर 45 मिनट पर चलकर सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर हमीरपुर पहुंचेगी।
वोल्वो बस शाम आठ बजे हमीरपुर से चलेगी। भोटा से साढ़े आठ, उखली से 8 बजकर 45 मिनट, तरघेल से 8 बजकर 50 मिनट, डंगार से 9 बजे, घुमारवीं से 9 बजकर 20, भगेड़ से 9 बजकर 40, कीरतपुर से 10 बजकर 40 मिनट, चंडीगढ़ से रात 11 बजकर 50 मिनट पर चलकर सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
दिल्ली से रात 9 बजकर 20 मिनट पर चलेगी। चंडीगढ़ से 2 बजकर 20 मिनट, कीरतपुर से 3 बजकर 10, भगेड़ से चार बजे, घुमारवीं से 4 बजकर 40 मिनट पर चलकर सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर हमीरपुर पहुंचेगी।